Hmm Meaning In Whatsapp In Hindi

हैलो दोस्तों आजकल व्हाट्सप्प पर चैट करत वक्त कुछ ऐसे वर्ड देखने को मिलते है या फिर कुछ ऐसे शॉर्ट फॉर्म देखने को मिलते हैं जिसका मतलब समझने के लिए काफी परेशानी होती है जैसे आप Hmm Meaning In Whatsapp In Hindi  क्याहोता है ढूँढने आए हो । 

अगर आपने व्हाट्सप्प या इंस्टाग्राम पर इसी से चैट किए होंगे तो आपको Hmm वर्ड का सामना करना पड़ा होगा आज कल के युवा और युवतियों के द्वारा  चैट करने के दौरान ज्यादातर इंग्लिश वर्ड का शॉर्ट फोरम का ही यूज कर रहें हैं । 

अगर आपको भी कोई बार बार Hmm वॉर्ड चैट में लिखकर भेज रहा है तो आज के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Hmm Meaning In Whatsapp In Hindi के बारे में पूरा डिटेल जानकारी दूंगा और इसके साथ ही कुछ ऐसे शॉर्ट फोरम वर्ड दूंगा जो आपके लिए बेहद ही जरूरी है आपको अवश्य जानना चाहिए । 

Hmm Meaning In Hindi

सोशल मीडिया पर चैट करने के दौरान अपने टाइम को बचाने के लिए कुछ ऐसे वर्ड का निर्माण कर लिए हैं जिसका अर्थ हमें किसी भी डिक्सनारी या किताब में नहीं देखने ओ मिलता  है और इस प्रकार का शॉर्ट फॉर्म वर्ड ज़्यादातर प्रेमी और प्रेमिका के बिछ होती है 
परंतु हमलोग इसका प्रयोग किसलिए किया जाता है , क्यों किया जाता है  इसका full form क्या होता है और इसका वास्तविक हिन्दी मतलब क्या होता है इनसभी के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़कर जाएं  । 

Hmm Meaning In Whatsapp In Hindi


Hmm Meaning In Whatsapp In Hindi

सोशल मीडिया पर प्रयोग किए जाने वाले Hmm वर्ड जो आज के समय में चैट के दौरान यूज किया जाता है उसका मतलब कुछ भी नहीं होता है बल्कि यह शब्द है ही नहीं यह एक एक्सप्रेशन है जिसका प्रयोग किसी बात को हम्मी भरने के लिए किया जाता है। जैसे अगर आपको पूछा जाए कि आपके पास एक कलम है अगर आपके पास कलम है तो आप बोल सकते हैं और आप बोलते भी होंगे सेम उसी प्रकार से चैट के दौरान भी यूज़ किया जाता है।
आप सोशल मीडिया पर Hmm का प्रयोग निम्नलिखित शब्दों के लिए कर सकते हैं जैसे:–हां,ठीक,चलो देखते हैं, ओके,चलो कोई बात नहीं, राजी हूं इत्यादि
और कई सारे लवर्स का चैट को रीड करने के बाद पाया गया है कि Hmm वर्ड का इस्तेमाल ज्यादातर लड़कियां करती हैं
लेकिन अगर आप किसी दोस्त या किसी लड़के से चैट कर रहे हैं और वह आपको Hmm-Hmm लिखता हुआ जा रहा है तो इसका मतलब है कि वह लड़का आपसे बात करना नहीं चाहता है।

Hmmmmmmm...... Meaning in Hindi
वही बहुत सारे लोगों को चैट के दौरान Hmmm.....   Hmmmm...... Hmmmmmmmmmmmmmm...... देखने को मिलता है तो जाहिर सी बात है कि इसका भी मतलब जानना बनता है देखो आप चाहे Hm में एक बार M देखो या बहुत बार M देखो सब का मतलब एक ही होता है हम्मी भरना यानी हां करना, स्वीकार करना इत्यादि

चैट के दौरान होने वाली Top 10 शॉर्ट फॉर्म वर्ड जो आजकल के जनरेशन यूज करती है?
Gm, Gn, Tq, Fi9,1437,143,AAMOF,BBNCSL,CSLAAF इत्यादि

कुछ लोग हम का फुल फॉर्म भी जानना चाहते हैं चलिए आज के इसी आर्टिकल में हम लोग Hmm का फुल फॉर्म भी जान लेते हैं


Hmm Full Form in Hindi क्या है?

जैसा कि मैंने आपको ऊपर में बताया Hmm कोई वर्ल्ड नहीं है बल्कि यह एक एक्सप्रेशन है इसलिए इस का फुल फॉर्म भी नहीं होता है लेकिन अगर आप अलग क्षेत्र के हिसाब से Hmm को देखें तो इसका बहुत सारा फुल फॉर्म होता है जैसे:–
Helicopter Marine Medium
High Mode Multiples
Halvorson Modal Management
Hidden Markov Model


Faq

प्यार में Hmm का हिंदी मीनिंग क्या होता है ?

प्यार में भी इनका मतलब वही होता है जो मैंने आपको ऊपर में बताया था , "हम्मि भरना"

Hmm का मतलब क्या होता है?

यह एक इंग्लिश वर्ड नहीं बल्कि एक एक्सप्रेशन है जिसका यूज़ आजकल के युवा व्हाट्सएप या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चैट करने के दौरान करते हैं जिसका साधारण सा अर्थ हां भरना, स्वीकार करना, ओके, गुड अच्छी बात है, इत्यादि होता है 


अंतिम शब्द

दोस्तों आज के इस आर्टिकल "Hmm Meaning in Hindi" मैं आपने जाना होगा कि Hmm का मतलब क्या होता है और साथ ही साथ जैसे 10 शार्ट वर्ड जो आजकल के युवा चैट करने के दौरान यूज करते हैं इसके बारे में जाना होगा 
अगर आपको Hmm से रिलेटेड कोई और सवाल हो या फिर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में कुछ और सुधार होने चाहिए तो आप अपनी राय कमेंट के द्वारा जरूर दें हम आपके द्वारा कॉमेंट किए गए जानकारी को इस आर्टिकल में जरूर पेश करेंगे और अगर आपको इस प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमेशा MInHindi.in को याद रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ