Xoxo Meaning In Instagram In Hindi

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम लोग XOXO का हिंदी मतलब क्या होता है और इस शब्द का प्रयोग हम लोग आजकल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर जैसे एप्लीकेशन पर क्यों करते हैं आखिर इसका मतलब क्या होता है अगर जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पड़े क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे कि XOXO का मतलब क्या होता है 

XOXO meaning in Hindi

अक्सर XOXO का प्रयोग हम लोग सोशल मीडिया पर करते हैं आजकल के समय में ज्यादातर प्रेमी और प्रेमिका के बीच इस शब्द का उपयोग किया जाता है
जैसे कि मैंने पिछले आर्टिकल में बताया था कि Hmm का मतलब क्या होता है उसी प्रकार से आज देख आर्टिकल में भी हम XOXO का मतलब जानने वाले हैं।

आज के समय में सोशल मीडिया पर चैट को यूज करने वाले यूजर के द्वारा कुछ ऐसे शार्ट फॉर्म वर्ड तैयार किए गए हैं जिसका हिंदी ना तो किसी बुक में मिलता है और न ही हमें किसी के मुंह से सुनने को मिलता है लेकिन उसका मतलब जो यूज़ करता है वह भली भांति जानता है
एंड जो यूज़ करना चाह रहा है और इसका मतलब जानना चाह रहा है तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा कि XOXO meaning in Hindi में क्या होता है

XOXO meaning in Hindi?

दोस्तों व्हाट्सएप में चैट के दौरान यूज होने वाले वर्ड
XOXO का मतलब “Kisses और Hugs” होता है। जिसमें X शब्द का अर्थ चुंबन यानि चुंबी लेना तथा O शब्द का अर्थ Hugs करना होता है जिसका हिंदी मतलब गले मिलना होता है। इस शब्द का प्रयोग दो प्रेमी और प्रेमिका या फिर पति पत्नी के बीच किया जाता है और इसका प्रयोग अपने भाव से प्यार को दिखाने के लिए किया जाता है।

और आजकल के लोगों में तो इतना प्रेम की भावना बढ़ गई है कि हर कोई हर दिन एक नया प्रेम ढूंढ लेता है लेकिन वह प्रेम सच्चा नहीं होता है जो हर एक दिन अपने प्यार को बदलता है सच्चा प्रेम वही होता है जो जन्म जन्मांतर एक से होता है इसलिए अगर आप भी किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं तो शब्द XOXO यूज कर सकते हैं

अगर आपको कोई चैट के दौरान आई लव यू आई किस यू या फिर कोई और लव फॉर्मेट कर लो सेंटेंस भेजता है तो आप उसे इस वर्ड XOXO से सम्मानित कर सकते हैं

अगर आप किसी से सच्चे प्यार करते हैं और वह आपसे व्हाट्सएप जा इंस्टाग्राम पर सेट करता है तो आप उसे इस शब्द से बता सकते हैं कि आप क्या चाहते हैं और उसके अंदर के फिलिंग्स को जगह सकते हैं इस बोर्ड के माध्यम से दरअसल यह एक अच्छा तरीका है Kiss और Hugs को फील करवाने के लिए।

XOXO का इस्तेमाल कोन और क्यों करते हैं

हालांकि इस शब्द प्रयोग “ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड,पति-पत्नी,  और बेस्टफ्रेंड” करते हैं और इस शब्द का प्रयोग लोग अपने प्यार को फील कराने के लिए करते हैं
लेकिन आजकल के समय में हर कोई इस वर्ड का इस्तेमाल अपनी बेस्ट फ्रेंड या किसी से भी कर लेता है जो कि बिल्कुल गलत है आप ऐसा करते हैं तो आपको कभी मार भी बदल सकती है या फिर आपसे वह व्यक्ति नाराज हो सकता है।

XOXO का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
दोस्तों चलिए अब हम इसे एक एग्जांपल के माध्यम से समझते हैं कि इसका इस्तेमाल लोग कैसे करते हैं उसके लिए हम एक वार्तालाप को आपके सामने पेश करने जा रहे हैं जो कि एक सच्चे प्रेमी और प्रेमिका के बीच किया गया है नाम राहुल और दिव्या है।

राहुल: हाय मैं राहुल आपसे कुछ देर चैट करना चाहता हूं
दिव्या: हां बोलो क्या कहना चाहते हो मेरे प्रेमी

राहुल: क्या कर रही हो
दिव्या: बस ऐसे ही छत पर हवा ले रहे हैं

राहुल:GOOD चलो आज पार्टी करते हैं
दिव्या: यार मूड नहीं है

राहुल: क्या मूड है यार हर बार तो इसी तरह मना कर देती है चल ना क्या होगा
दिव्या: बस ऐसे ही पापा घर पर हैं जान जाएंगे

राहुल: अच्छा तो यह बात है चलो कोई नहीं फिर कभी प्लान बनाते हैं
दिव्या: बड़ा जल्दी मान लेते हो मेरे प्रेम से चलो कोई बात नहीं मम्मी ऊपर आ रही है थोड़ा देर ब्रेक लेते हैं "I Love You"

राहुल:XOXO

इस चैट के दौरान दिव्या के द्वारा लिखे गए बर्ड आई लव यू को जवाब देने के लिए या फिर उससे प्यार जताने के लिए राहुल के द्वारा "XOXO" लिखा गया जो एक सच्चे प्रेमी को दिखाता है।

तो दोस्तों अब इस उदाहरण के माध्यम से आप तो समझ गए होंगे कि XOXO का मतलब क्या होता है और इसका इस्तेमाल हम या फिर प्रेमी या प्रेमिका क्यों करते हैं।

चलिए एक्स एक्स का कुछ सामान अर्थ देने वाले वर्ल्ड को जान लेते हैं जिसका भी इस्तेमाल आप बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

XOXO जैसे और शब्द
Kisses and cuddles चुम्बन और गोदी में लेना
Hugs and kisses गले मिलना और चुम्बन
Affection and embraces प्यार और गले लगाना
Smooches चुम्बन
Love and snuggles प्यार और सिमटना
Love and hugs प्यार और गले मिलना
Embraces and endearments गले लगाना और प्यार भरे बोल
Caring caresses प्यार से छूना
Tender hugs नरम गले मिलना
Sweet kisses मिठे चुम्बन

दोस्तों अगर आप वही किसी से प्यार करने की वजह उससे नफरत करते हैं तो उसके लिए भी तो आपके पास कुछ शब्द होने चाहिए जो कि आप नीचे देख सकते हैं जिसे हम लोग विलोम शब्द कहते हैं ।
Hate नफरत
Loathe घृणा करना
Scorn अपमान करना
Detest घृणा करना
Abhor घृणा करना
Despise घृणा करना
Revile अपमान करना
Disgust घृणा
Reject अस्वीकार करना

यह भी पढ़ें:-

  1. I don't know meaning in hindi क्या होता है ?
  2. Hay Meaning In Hindi WhatsApp 
  3. I don't know meaning in hindi क्या होता है ?
  4. Your Reel Has More Than 500 Plays Translate In Hindi

FAQ

XOXO का मतलब क्या होता है

इसका XOXO का सामान्य सा मतलब होता है किसी को चुम्मा लेना और गले मिलना

क्या XOXO का मतलब प्यार करना होता है

नहीं इसका मतलब प्यार को फेल देना होता है मतलब "मैं आपको चुंबना और गले मिलना चाहता हूं" होता है

अंतिम शब्द
दोस्तों आशा करता हूं कि आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि"XOXO Meaning in Hindi" क्या होता है और अगर आपको लगता है किस आर्टिकल में कुछ कमी है कुछ इंफॉर्मेशन और होनी चाहिए तो आप उस इंफॉर्मेशन को कमेंट के माध्यम से मुझे भेज सकते हैं मैं कुछ इंफॉर्मेशन को इस आर्टिकल में ऐड कर दूंगा

अगर आपने इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ा है तो मैं मानता हूं कि आप को यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ या फिर अपने गर्लफ्रेंड के साथ तो जरूर शेयर करें ।
और इस प्रकार की जानकारी से अपडेट जाने के लिए हमेशा MInHindi.in को याद रखें
और अंततः इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ