Vlogs Meaning In Hindi With Example 2023

हैलो मेरे प्यारे स्टूडेंट स्वागत है आपका एक बार फिर से MInHindi के एक नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Vlogs Meaning In Hindi With Example के साथ बताऊँगा जो आज कल बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रहे हैं 

तो अगर आप भी Vlogs को हिन्दी में उदाहरण के साथ समझना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें । 

 डिजिटल के इस दुनीया में हमारे पास हर रोज नए नए वर्ड देखने और सुनने को मिलता रहता है  जिसमें से हमें कुछ वर्ड का मीनिंग पता होता है और वही कुछ का नहीं पता होता है आज के इस आर्टिकल में हमलोग Vlogs Meaning In Hindi Example के साथ समझने वाले हैं । 

Vlogs Meaning In Hindi With Example 

Vlogs Meaning In Hindi With Example का मीनिंग My First Vlog ,Daily Life Vlog ,Treaveling Vlog etc. 

देखो ऊपर के आन्सर से आपको कुछ पता नहीं चल होगा लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ वे Example थे क्योंकि आपने इन्ही सभी विडिओ को देखकर आप गूगल पर 
Vlogs Meaning In Hindi With Example को सर्च किया है । 

 

Vlogs Meaning In Hindi With Example

Vlogs का सीधा सा अर्थ है लाइफ का छोटा सा पार्ट जो कि एक विडिओ के रूप में रिकार्ड किया गया हो, जैसा कि आपने किसी के व्लोग विडिओ  में देखा होगा वो " Welcome To My New Vlog " बोलकर विडिओ को शुरू करते हैं जिसका मतलब "स्वागत है हमारे जीवन के एक पार्ट में मतलब एक विडिओ पार्ट  में " और वह पूरे विडिओ में क्या खाता है क्या पिता हिय और के करता है सबकुछ दिखाता है और ऐसा करके पैसे भी कमाता है । 

यह भी पढ़ें

Vlogs Meaning In Hindi With Example का विस्तारीकरण 

अब दोस्तों मैंने जीतने भी Example ऊपर में दिया हूँ सबको बारी बारी से समझाऊँगा

1). My First Vlog

 दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऊपर में बताया था कि "Vlog" का मतलब एक विडिओ होता है उसी प्रकार से अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में पहली बार विडिओ बनाता है और उसे किसी विडिओ प्लेटफॉर्म जैसे:- Youtube, Facebook, Instagram etc. पर पब्लिक करते है तो उस विडिओ को "My First Vlog"   कहा जाता है । 

 2). Daily Life Vlog 

 जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है की अगर कोई बंदा अपने जीवन में पहली बार विडिओ बनाता है तो उसे हम My First Vlog कहते हैं उसी प्रकार से कोई बंदा रोज अपने लाइफ में होने घटना को रिकार्ड करके YouTube पर अपलोड करते हैं तो उसे Daily Life Vlog कहते है ।  और आज हर कोई इसी प्रकार का यूट्यूब चैनल बना कर पैसा कमाना चाहता है और अगर आप भी विडिओ बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए "Daily Life Vlog " चैनल आपे लिए बहुत ही बढ़िया अवसर है । 

3).Treaveling Vlog

 My First Vlog ,Daily Life Vlog को जीतने आसानी से समझ गए उतने ही आसानी से Treaveling Vlog को भी समझ जाएंगे 

अगर कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर से निकल कर Vlog रिकार्ड करता है तो उसे हमलोग
Treaveling Vlog कहेंगे इसमे लोग विडिओ बनाने की लिए फेमस-फेमस जगह पर जाकर विडिओ शूट करते हैं जिससे विडिओ जल्दी वायरल हो जाता है । 

4). Prank Vlog

इस प्रकार के वलोग में लोग अपने दोस्तों के साथ बाजार या चोक पर जाकर लोगों के साथ Prank विडिओ शूट करते हैं लेकिन इसमे एक आदमी काम नहीं कर सकता  है कम से कम दो लोगे की जरूरत होती हैं , इसमें से एक विडिओ को रिकार्ड करता है और दूसरा पब्लिक आदमियों से prank करता  है ,

इस प्रकार के वलोग को बनाने में मार खाने का दर  रहता है 

5). Challenge vlog

यहाँ पर लोग एक चैलेंज लेते हैं और दिनभर में उसे पूरा करने के लिए विडिओ को शूट करते हाँ इसमे खुद को भी फायदा होता है और पब्लिक को भी पसंद आता है


आप हमें  कॉमेंट में बताओ कि आप किस Vlogger के विडिओ को देखते है , दोस्तों फिर इस लाइन से एक वर्ड "Vlogger" निकल कर आता है जीसका भी मतलब आज हर कोई जानना चाहता है चलिए आज इस का भी मीनिंग जान लेते है:-Click Here

 यह भी पढ़ें :-

  1. Hay Meaning In Hindi WhatsApp 
  2. I don't know meaning in hindi क्या होता है ?
  3. Your Reel Has More Than 500 Plays Translate In Hindi

अंतिम शब्द
तो यह था "Vlogs Meaning In Hindi With Example" जिसमें आपको पूरा डीटेल में बताया गया था कि Vlogs Meaning In Hindi क्या होता है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप उस बेस्ट फ्रेंड को भेजो जिसने आपको Vlogs Meaning In Hindi क्या होता है नहीं बात पाया था और अगर अंग्रेजी वर्ड आपके जीवन में बहुत कठिनाई लाती है तो आप इस ब्लॉग "MInHindi" को हमेशा याद रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ