Bestie meaning in hindi सबकुछ जानें एक ही आर्टिकल में

 

हेलो दोस्तों, क्या आपने भी किसी लड़की या लड़के को Bestie बोलते हुए सुना है और आपको भी इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आप सही जगह पर पहुंचे हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि Bestie का मतलब क्या होता है और Besties in hindi का मतलब क्या होता है अक्सर लोग अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड को My bestie बोल कर पुकारते हैं इसलिए आज किस आर्टिकल में हम लोग bestie meaning in hindi क्या होता है इसके बारे में पूरा डिटेल से जानेंगे।


दोस्तों आप यह तो जानते ही हो कि Bestie ऐसे किसी खास व्यक्ति को कहा जाता है जो आपके हर स्थिति में आपके साथ रहता है जैसे आपका दोस्त आपका गर्लफ्रेंड जिसे आप लोग bestie के नाम से पुकारते हुए सुनते होंगे

Bestie meaning in hindi

दोस्तों Bestie एक अंग्रेजी का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ “जिगरी दोस्त और जिगरी यार” होता हैं , यह शब्द दोस्ती की मजबूती और प्यार को मजबूती देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसे हम एक भाव शब्द भी कह सकते हैं जो अंदर के फिलिंग को जगा देता है, इस शब्द का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ दो गहरे रिश्ते को दिखाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

आजकल यह शब्द ज्यादातर व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे चैटिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे से चैट करने के दौरान टेक्स्ट के रूप में किया जाता है, और इसका यूज चैट के शुरू होने और अंत होने के दौरान ज्यादा किया जाता है अगर किसी को बाय-बाय करना हो तो वह बाय-बाय मेरे Bestie लिख कर करता है जिससे अपने नजदीकी रिश्तो में मिठास और सम्मान की मजबूती को बढ़ावा देता है।

 


Bestie का इस्तेमाल क्या आप भी कर सकते हैं?

जैसा कि हमने आपको ऊपर में बता दिया है कि बेस्टी का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ वही इंसान करता है जिसके पास एक गहरा रिश्ता हो जैसे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड की पत्नी माता-पुत्र , पिता-पुत्र,चाचा–भतीजा इत्यादि

लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि बेस्ट इस शब्द का इस्तेमाल अगर बड़े लोग अपने छोटे लोगों के ऊपर करें तो वह ज्यादा बेहतर होता है सुनने में भी अच्छा लगता है

आप जिससे अपनी सारी बातें शेयर करते हैं उन्हें Bestie कह सकते हैं जैसे आप अपने बहन को भी बेस्टी बोल सकते हो जैसे my bestie sister ।

और आपको तो पता ही होगा कि हमारे इंग्लिश वर्ड में किसी एक वर्ड का कई सारे हिंदी मतलब होते हैं उसी प्रकार से Bestie शब्द का भी कई हिंदी मतलब हैं जिन्हें हम पर्यायवाची शब्द या सायनोनिम के नाम से भी जानते हैं नीचे कुछ Bestie के सायनोनिम दिए गए।

bestie meaning in hindi


Bestie के पर्यायवाची शब्द अर्थ

मित्र, दोस्त,

गहरा दोस्त

सबसे प्यारा दोस्त

सबसे अच्छा साथी

आदर्श मित्र

अच्छा संगी

सबसे अच्छा दोस्त


Bestie का उदाहरण

अगर आप लोग इस दुनिया में सबसे अच्छा Bestie का उदाहरण जानना चाहते हैं तो मैं आपको पांच ऐसे Bestie का उदाहरण देता हूं जो आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा जैसे

1) हमारे महाभारत में"कृष्ण सुदामा की दोस्ती"

2) शाहजहां और मुमताज का प्यार

3) हीर और रांझा का प्यार


1) हमारे महाभारत में"कृष्ण सुदामा की दोस्ती"

दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि हमारे भगवान कृष्ण इतने महान थे कि उन्होंने अपने गरीब दोस्त सुदामा को भी महाराज बना दिया।

सुदामा और भगवान कृष्ण ने एक ही गुरु आश्रम में पढ़ाई की थी उसी दौरान उन दोनों में गहरी मित्रता हो गई थी लेकिन भाग्य का विधाता भगवान कृष्ण द्वारिका के राजा बन गए और सुदामा को एक फकीर बनना पड़ा।

मैं आपको यहां पर एक छोटी सी रोचक कहानी "भगवान कृष्ण और सुदामा के बीच" की सुना देना चाहता हूं 


एक बार सुदामा की पत्नी ने अपने पति सुदामा से कहते हैं कि प्रीवर इतने गरीबी में जी रहे हैं आपके दोस्त भगवान कृष्ण इतने अमीर हैं आप उनसे मदद क्यों नहीं मानते , पत्नी की बात सुन सुदामा ने सोचा बिचारा और कहा अच्छा ठीक है इस बार में अवश्य उनसे मदद मांगने के लिए जाऊंगा और सुदामा ने एक चावल की पोटली बांधकर द्वारिका की ओर निकल पड़े।

जब सुदामा द्वारका पहुंचे और राजमहल की और अंदर प्रवेश करने लगे तब भगवान कृष्ण के सैनिकों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया लेकिन बहुत प्रयास करने के बाद कहा कि मेरा संदेश सिर्फ कृष्ण तक पहुंचा दो कि तेरा सुदामा आया है और इतना कह कर सुदामा वहीं पर इंतजार करने लगता है बहुत देर तक कृष्ण वहां नहीं आने पर सुदामा निराश होकर लौट चलता है लेकिन उतने में यह खबर भगवान कृष्ण तक पहुंच जाता है

जैसे ही भगवान कृष्ण ने इस बात को सुना तो ना पैर में चप्पल पहने ना अच्छे से बाल सवारी और पूरे सुदामा से मिलने चले आए और इधर-उधर ढूंढने के बाद सुदामा मिलता है तो भगवान कृष्ण उन्हें गले लगाकर खुद फूट कर रोने लगते हैं


कृष्ण सुदामा को लेकर अंदर जाते हैं और उनको अपने साथ बैठाकर बहुत सारी बातें करते हैं भगवान कृष्ण सुदामा से पूछते हैं की भाभी ने मेरे लिए क्या भेजा है तब सुदामा को वह चावल की पोटली देने में संकोच होने लगा।


लेकिन फिर भी डांस बांधते हुए सुदामा ने अपनी चावल की पोटली कृष्ण के हाथों में थमा देते हैं, भगवान कृष्ण दो मुट्ठी चावल को बड़े ही प्यार से खाते हैं।

बहुत सारी बातें करने के बाद जब सुदामा घर वापस लौटते हैं तो वह देखते हैं कि उनका घर झोपड़ी एक राज महल में परिवर्तित हो गया होता है


तो इस बात से हमे पता चलता है, की जिगरी दोस्त कभी जात, पात , अमीरी, गरीबी, भेद, धर्म कुछ नही देखता। वही Bestie होता है। 

दोस्तों आप दोस्त के अलावा भी किसी को बेस्ट कर सकते हैं जैसे:–

बहन:- पति/पत्नी:- एक दोस्त और दूसरे दोस्त के बीच में जिस प्रकार गहरे संबंध होती है उसी प्रकार से एक पति और पत्नी के बीच गहरा प्रेम होता है तो इस प्रकार से एक पति अपनी पत्नी को या एक पत्नी अपने पति को Bestie आराम से बोल सकता है


Girl और Dog:-कई बार कई लड़कियां किसी से प्रेम नहीं करती हैं और घर में छोटे पिल्ले बाल करके रखते हैं जैसे डॉग के बच्चे हो बिल्ली के बच्चे हो तो वह उन्हें भी बेस्ट बोल कर पुकारते हैं तो आप भी चाहते हैं तो आप भी पुकार सकते हैं।

अध्यापक और छात्र:- कई बार हमारे स्कूल में ऐसे स्टूडेंट और टीचर देखने को मिलते हैं जिनके बीच गहरा भाव होता है हमेशा वह एक दोस्त की तरह वार्तालाप करते हुए दिखाई देते हैं तो इस प्रकार से इस दोस्ती को भी Bestie कहा जा सकता है




Bestie के अलावा आप क्या बोल सकते हैं

वैसे तो एक गहरे रिश्ते को दर्शाने के लिए बेस्ट इससे अच्छा कोई शब्द नहीं है लेकिन अगर आप उसे यूज ना करके कुछ दूसरे शब्द का यूज करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित शब्द को ट्राई कर सकते हैं

Mate – सहयात्री

Amigo – मित्र

Pal – सखा

Chum – यार

Companion – संगी

Confidant – विश्वासपात्र मित्र

Ally – साथी

Cohort – संगठन संगी

Friend – दोस्त

Buddy – साथी


दोस्तों अब आपने इनके पर्यायवाची शब्द भी जान लिए हैं चलिए अब हम इस शब्द से जुड़े कुछ वाक्य को जान लेते हैं जिसका इस्तेमाल हमारे समाज में ज्यादा होता है और उसका यूज़ आप भी कर सकते हैं


My bestie is my partner. – मेरी बेस्टी मेरा साथी है।

Besties understand each other without saying a word. – बेस्टी एक दूसरे को बिना बोले समझते हैं।


Besties make the best memories together. – बेस्टी एक साथ अच्छी यादें बनाते हैं।

I can always count on my bestie for support. – मैं हमेशा सहारा के लिए अपनी बेस्टी पर भरोसा कर सकता हूँ।

With my bestie, every day is an adventure. – मेरी बेस्टी के साथ हर दिन एक खोज होती है।


My bestie is my partner in laughter and tears. – मेरी बेस्टी मेरा हँसी-रोने का साथी है।

Besties are like stars, you don’t always see them, but you know they’re always there. – बेस्टी तारों की तरह होते हैं, आप उन्हें हमेशा नहीं देखते, लेकिन आप जानते हैं कि वे हमेशा हैं।

Bestie is not only friend bestie is a most important friend, बेस्टी सिर्फ हमारा दोस्त ही नहीं बल्कि सबसे महत्वपूर्ण दोस्त है।

The bestie is only mine, bestie सिर्फ हमारा है



My bestie meaning in hindi?

My bestie का मतलब “मेरा सबसे अच्छा दोस्त” होता है


अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने Bestie meaning in hindi के बारे में पूरा विस्तार से जानकारी लिया है जिसमें आप लोगों ने Bestie का हिंदी में अर्थ क्या होता है और इसके पर्यायवाची शब्द के बारे में भी जाना है।

दोस्तों अगर आप ने इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ा है तो मैं उम्मीद करता हूं कि आप वेस्टीज के बारे में सब कुछ जानकारी ले लिया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें जो अपने आपको रिक्वेस्ट मानता हूं या फिर अपने दोस्त को बेस्टी मानता हो

और अगर आप इस प्रकार के जानकारी से अपडेटेड रहना चाहते हो तो

 आप MInHindi के साथ हमेशा जुड़े रहे यहां पर आपको हर दिन एक नई आर्टिकल देखने को मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ