Invalid Login Credentials Meaning in Hindi

हेलो दोस्तों, क्या आप भी वेबसाइट या किसी एप्लीकेशन पर लॉगइन करते–करते थक गए हैं आपसे भी लॉगिन नहीं हो पा रहा है और आपको बार-बार login credentials लिखा हुआ दिखाई देता है और आपको इस शब्द के बारे में कुछ पता ही नहीं तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम इसी के ऊपर चर्चा करने वाले हैं कि आखिर login credentials meaning in Hindi में क्या होता है

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको login credentials का हिंदी मतलब बताने के साथ-साथ आपको इस प्रॉब्लम का सोल्यूशन भी बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं।


Invalid Login Credentials Meaning in Hindi


दोस्तों अक्सर हम जब किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर लॉगइन करने के लिए जाते हैं तो हमें वहां एक यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है तो अगर हम पासवर्ड को भूल गए होते हैं और अनुमान लगाकर के पासवर्ड दर्ज करते हैं तभी हमें ऐसा प्रॉब्लम देखने को मिलता है अगर आपने भी अपना पासवर्ड भूल गया है तो आपको सबसे पहले पासवर्ड पता करना होगा तभी आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिलेगा।

Invalid Login Credentials आपको कहां देखने को मिल रहा है ?

सबसे पहले मैं आपको आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपको यह प्रॉब्लम कहीं भी दिख रहा है तो आप चुटकी में सॉल्व कर सकते हो इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना चलिए पहले जानते हैं कि यह प्रॉब्लम हमें कहां दिखाई दे सकती है।

दोस्तों कई बार हम जब किसी वेबसाइट पर लॉगइन करते हैं तो हमें वहां दिखाई देता है

और इसके अलावा सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब टि्वटर लिंकडइन इत्यादि पर जब हम लॉगिन करते हैं तो हमें यह प्रॉब्लम वहां पर दिखाई देती है अगर हमारा पासवर्ड या फिर यूजरनेम गलत हो तो आप कैसे इसे फिक्स कर सकते हो चलिए जानते हैं 

Invalid Login Credentials Meaning in Hindi


दोस्तों गलत जानकारी देने की वजह से सिस्टम आपको verify नहीं कर पाता है । जब आप अकाउंट बनाते हैं तभी आपको एक username या email id और password चुनने का विकल्प दिया जाता है । जैसे ही आप अपने लिए एक यूजरनेम और पासवर्ड चुन लेते हैं तो ऐप या वेबसाइट का सिस्टम आपको याद रखने और वेरिफाई करने के लिए हर बार वही यूजरनेम और पासवर्ड मांगेगा । अगर आप उन्हें गलत डालते हैं तो आपको Invalid Login Credentials दिखाई देगा ।


Invalid Login Credentials को कैसे fix करें?

अगर आपको किसी वेबसाइट से ऐप में लॉग इन करते वक्त "Invalid Login Credentials" दिखाई दे रहा है तो आप नीचे बताए गए नियमों का पालन करके उसे फिक्स कर सकते हैं। 

लेकिन उससे पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड को भूल गए या फिर कहीं लिख कर के रखे हैं तो एक बार खोजने की कोशिश जरूर करें अगर आप भूल गए हैं तो याद करने की कोशिश करें अगर आपको सिर्फ यूजरनेम याद है तो भी आप बहुत आसानी से लॉगिन कर सकते हैं 


देखो आप किसी भी एप्लीकेशन और वेबसाइट पर लॉगिन कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको कम से कम दो चीजें जरूर याद होनी चाहिए नंबर वन "यूज़र नेम" और दूसरा "ईमेल आईडी" अगर आप अपने यूजरनेम की जगह मोबाइल नंबर को यूज किए हैं तो आपके लिए और भी अच्छा है।


क्योंकि अकाउंट बनाते समय ही आपसे phone number और email की मांग की जाती है । इनकी जरूरत न सिर्फ अकाउंट रजिस्ट्रेशन के लिए होती है बल्कि भविष्य में अगर आप लॉगिन नहीं कर पाते हैं तो उस स्थिति में आपकी मदद के लिए भी होती है । जब आप अपना पासवर्ड को फॉरवर्ड करते हैं तो आपके द्वारा दिए गए ईमेल आईडी या फोन नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसकी मदद से आप लॉग इन कर सकते हैं

अगर आपके पास "ईमेल आईडी" या "यूजरनेम" है तो आप निम्नलिखित का स्टेप का पालन करें



Step 1 

सबसे पहले आपको एक बटन"forget posword" दिखेगा उस पर क्लिक करें।


Step 2

आपको कहा जाएगा कि अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी दर्ज करना है


Step 3 

उसके बाद आपको "Get OTP" देखेगा जिसके ऊपर क्लिक करना है।


Step 4

अब आपको अपना ईमेल आईडी का इनबॉक्स ओपन करना है और भेजे गए ओटीपी को कॉपी करके वेबसाइट या ऐप में आकर पेस्ट करना है।


Step 5

जैसे ही आप टेस्ट करेंगे तो आपको अगले पेज के ऊपर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा और आपको कहा जाएगा कि अपना पासवर्ड रीजेनरेट करें

Step 6

अगर आप अपना पासवर्ड फिर से बनाना चाहते हैं तो बना लें और किसी कॉपी में लिख कर रख लें और फिर से प्रिंटर करके क्रिएट पासवर्ड या चेंज पासवर्ड के ऊपर पर क्लिक कर दें

अब आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे।


अगर यह तरीका आपके लिए फायदेमंद नहीं हुआ तो नीचे गए बताए गए नियमों का पालन करें यानि Cache को साफ करें


App के cache clear करें


Step 1

जिस भी एप्लीकेशन को आप का आप cache clear करना चाहते हैं उसके ऊपर 5 सेकंड तक क्लिक करें रहे


Step 2

अब आप "App Info" के ऊपर क्लिक करें 


Step 3

अब आपको यहां पर बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें से आपको"uses storage " के ऊपर क्लिक करना है।


Step 4

अब आपको यहां पर क्लियर डाटा और क्लियर केस देखने को मिलेगा जिसमें से आपको"Clear Cache" ke ऊपर क्लिक करना है

और अब आप को फिर से लॉगिन करके देखना है तब आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।


अगर आपका अकाउंट अभी भी लॉगिन नहीं हो पाया है तो आप कमेंट करें कि आप किस एप्लीकेशन में इस प्रॉब्लम को देख रहे हैं हम उसके ऊपर फिर से एक नया आर्टिकल लिखेंगे अ स्पेशल जिससे आपका सॉल्यूशन अवश्य होगा


अंतिम शब्द

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आज किस आर्टिकल को पढ़कर आपको समझ में आ गया होगा कि Invalid login credentials meaning in Hindi का मतलब क्या होता है और इस प्रॉब्लम को कैसे फिक्स करें।

और अगर आपने इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ा है तो मैं उम्मीद कर सकता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया और और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें


पर अगर आपको इस आर्टिकल में कहीं गड़बड़ी लगी आपको लगता है किस आर्टिकल में कुछ जानकारी और होनी चाहिए तो आप कमेंट में लिख सकते हैं

और अगर आपने इस आर्टिकल में यहां तक पढ़ा है तो आपके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद इस तरह की

 और भी जानकारी से अपडेट रहने के लिए MInHindi से जुड़े रहे धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ